HSSC कांस्टेबल का फॉर्म भरने से पहले जान लें यह बात, बाद में हो सकती है परेशानी

चण्डीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉन्स्टेबल पदों (ग्रुप सी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट – hssc.gov.in पर शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HSSC कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए 10 फरवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. HSSC ऑनलाइन आवेदन URL पते यानी adv42020.hryssc.in/StaticPages/HitPage.aspx का उपयोग करके भरा जा सकता है. हालाँकि, हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पुलिस पंजीकरण लिंक भी नीचे दिया गया है.

POLICE

ध्यान दें

आवेदन के समय अब उम्मीद्वार को एक एफिडेविट लगाकर देना अनिवार्य कर दिया है. जिस उम्मीद्वार के घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं लगा है, उसे ही यह एफिडेविट देना होगा. जिस पर तहसीलदार की मोहर के साथ हस्ताक्षर होने जरूरी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

जाने पदों की संख्या विस्तार से

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और महिला कांस्टेबल के लिए कुल 7298 रिक्तियां है. HAP-DURGA -1 के भी पद उपलब्ध हैं.

एचएसएससी कांस्टेबल रिक्ति विवरण कुल पद –

7298 पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) – 5500
(जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770, बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165 )

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) – 1100
(जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 77, ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)

HAP-DURGA-1 – 698 के लिए महिला कांस्टेबल

इस समय परीक्षा होना संभावित

ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को या तो ऑनलाइन (CBT) या OMR परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 27 मार्च 2021 से 28 मार्च 2021 तक आयोजित होने की संभावना है और परीक्षा की तिथि, समय और स्थान एडमिट कार्ड के अनुसार होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10 की कॉपी
  • 12 की कॉपी
  • आधार कार्ड नंबर
  • जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • एक फोटो और हस्ताक्षर
  • हरियाणा डोमिसाइल
  • कैटिगरी सर्टिफिकेट
  • घर में सरकारी नौकरी नहीं है उसके लिए एफिडेविट.
  • अगर पिता गुजर चुके हैं तो उसके लिए तहसीलदार द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट.
  • अगर आपने पिछली बार फॉर्म भरा था तो इस बार फीस माफ करवाने के लिए पिछला रजिस्ट्रेशन नंबर.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit