गुरूग्राम | CNG- PNG इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इंद्रप्रस्थ गैस यानी आईजीएल ने घरों में पाइप लाइन के जरिए आपूर्ति की जा रही रसोई गैस पीएनजी और वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की कीमत में बड़ी कटौती की है. पीएनजी की कीमत में 5 रुपये और सीएनजी की कीमत में 5.49 रुपये की कमी की गई है.
देर शाम मिली मूल्य घटने की जानकारी
इसकी जानकारी देर शाम गुरुग्राम के स्थानीय अधिकारियों को मिली है. घटी हुई दरें रविवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं. घरेलू गैस कीमतों में कमी का सीधा फायदा गुड़गांव के करीब 20 हजार परिवारों को होगा. वहीं, कई लाख वाहन मालिकों को भी महंगी सीएनजी से राहत मिलेगी. वर्तमान में आईजीएल के शहर में 15 सीएनजी स्टेशन हैं जो 24×7 काम कर रहे हैं और प्रति दिन 1.3 लाख किलोग्राम से अधिक सीएनजी बेच रहे हैं.
हरियाणा सिटी गैस ने भी रेट घटाने के दिए संकेत
आईजीएन में कटौती के बाद अब हरियाणा सिटी गैस ने भी रेट घटाने के संकेत दिए हैं. एचसीजी के सीईओ राहुल चोपड़ा ने बताया कि रिव्यू किया जा रहा है. आने वाले दो- तीन दिनों में एचसीजी द्वारा दरों में संशोधन भी किया जा सकता है. आईजीएन में कटौती के बाद अब हरियाणा सिटी गैस ने भी रेट घटाने के संकेत दिए हैं. एचसीजी के सीईओ राहुल चोपड़ा ने बताया कि रिव्यू किया जा रहा है. आने वाले दो- तीन दिनों में एचसीजी द्वारा दरों में संशोधन भी किया जा सकता है.
फॉर्मूला में बदलाव के बाद कीमत तय
एचसीजी के बाद सीएनजी और पीएनजी का बड़ा नेटवर्क है. वहीं, आईजीएल सोहना रोड के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण फार्मूले में बदलाव के बाद कीमतों में कमी की गई है.
ऐसे समझें पूरा गणित
अरावली होम्स में रहने वाले मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी कार में 10 किलो सीएनजी आती है. अब उसे प्रतिदिन 54.9 रुपये का लाभ होगा. यानी महीने की बात करें तो एक हजार से 1500 रुपये तक का फायदा होगा. सेक्टर 23 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एसएस यादव ने कहा कि पांच लोगों के परिवार में पीएनजी बिल लगभग 1,200 रुपये प्रति माह है. वर्तमान में आईजीएल की दर 52.40 रुपये प्रति मानक घन मीटर गैस है. पांच रुपए की कटौती के बाद बिल में करीब डेढ़ सौ रुपए की कमी आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!