PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे, अब लोगों को आकर्षित करने की बनाई ये रणनीति

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं. इसके लिए हरियाणा भाजपा ने मेगा प्लान तैयार किया है. पीएम की 100वीं कड़ी सुनाने के लिए बीजेपी हर विधानसभा में 100 जगहों पर कार्यक्रम करेगी. साथ ही, यहां 100 लोगों को आने का न्योता भी दिया जाएगा.

PM Modi

पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पार्टी प्रभारी बिप्लब देब के साथ अहम बैठक भी की. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, महासचिव वेदपाल एडवोकेट, डॉ. पवन सैनी और मोहन लाल बडोली भी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सभा में 100 स्थानों पर 100 लोगों के एक साथ बैठने व सुनने की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

हरियाणा बीजेपी के इस कार्यक्रम के पीछे एक खास वजह भी है. पार्टी ने कैडर को प्रधानमंत्री की हर बात सुनने के बाद 2 लाख लाभार्थियों का सर्वे करने का लक्ष्य दिया है. कार्यकर्ता योजनाओं का लाभ उठा रहे लाभार्थियों से फीडबैक लेंगे. भाजपा कार्यकर्ता संगठन के मुख्य मंत्र के रूप में सेवा लेकर मैदान में उतरेंगे. उनके सहयोगी बनेंगे ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

घर- घर झंडा अभियान रहा सफल

हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ की पार्टी के स्थापना दिवस पर हमने 5 लाख घरों पर झंडा फहराने का लक्ष्य रखा था जिसे पूरा करने में हम सफल रहे. हरियाणा में करीब 20 हजार बूथ हैं. 6 अप्रैल को लगभग 90 प्रतिशत बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायी संबोधन सुना गया और हर घर झंडा अभियान को सफल बनाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

अप्रैल का शेड्यूल जारी

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी ने सामाजिक समरसता सप्ताह को लेकर भी योजना तैयार कर ली है. इसके लिए डॉ. पवन सैनी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है जो कार्यक्रमों की देखरेख करेगी. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को पिछड़ी बस्तियों और तबकों में ज्योति बा फुले की जयंती मनाई जाएगी. साथ ही, 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती हर गांव, शहर और हर वार्ड में मनाने की योजना पर भी चर्चा की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit