अब किसी भी प्राइवेट स्कूल में नहीं बनाया जायेगा सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा केंद्र

सिरसा । सरकारी नौकरियों के लिए अब प्राइवेट स्कूल व प्राइवेट कॉलेजों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले जब भी सरकारी परीक्षा होती थी तो प्राइवेट स्कूलों को भी सेंटर बनाया जाता था, लेकिन अब तक जितने पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. उनमें से ज्यादातर प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों से सामने आए हैं. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ग्राम सचिव की परीक्षा को रद्द करने के बाद यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

पेपर लीक के मामले में कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

ग्राम सचिव की परीक्षाओं का पेपर प्राइवेट स्कूल में बने सैंटरो से लीक हुआ है. जिसके लिए अलग से एक एसआईटी टीम भी बनाई गई है. इसी के तहत कई व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. पहले भी कई बार पेपर लीक होने के चलते पेपरों को कैंसिल किया गया है. जानकारी से पता चला है कि जितने भी पेपर लीक हुए हैं उनमें ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों का हाथ है. जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब भविष्य में किसी भी सरकारी परीक्षा का सेंटर प्राइवेट स्कूलों व कॉलेज में नहीं बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आगे से प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों में नहीं बनाए जाएंगे सेंटर

प्राइवेट स्कूलों व कॉलेज में कई बार सरकारी परीक्षाओं की पारदर्शिता कंप्रोमाइज हुई है. ऐसे में साफ है कि प्राइवेट संस्थान मे पेपरों का आयोजन में बड़ी बाधा बनकर सामने आया है. अगर पुराने एग्जाम को देखा जाए तो उसमें भी ज्यादातर पेपर प्राइवेट स्कूलों व संस्थाओं में लीक हुए हैं. एचएसएससी द्वारा आयोजित तहसीलदार की परीक्षा भी करनाल के प्राइवेट स्कूल से लीक हुई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit