नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज गुरुवार यानी कि 10 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में जहां 26 अंको की बढ़त दर्ज की गई तो वहीं निफ्टी में भी 34 अंको की बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर की कीमतों में तेजी देखी गई.
वहीं, 8 शेयर की कीमतों में कमी दर्ज की गई. आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर की कीमतों में तेजी देखने को मिली. बता दें कि सुबह अडाणी शेयर की कीमतों में 1.54% की बढ़त देखने को मिली.
आज तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
वहीं, अडाणी ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी 5% की वृद्धि दर्ज की गई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही ग्लोबल बाजार में काफी अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं. अधिकतर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है. बता दें कि गुरुवार के मुकाबले में आज SGX निफ्टी में भी 50 पॉइंट की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा भी, फॉरेन फंड फ्लो रुपए में उतार- चढ़ाव और क्रूड ऑयल प्राइस परफॉर्मेंस भी मार्केट की टोन सेट करने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं.
14 अप्रैल को बंद रहेगा शेयर बाजार
वहीं, 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर ही भारतीय बाजारों में कारोबार बंद रहेगा. फरवरी महीने का IIP डाटा 12 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन जनवरी 2023 में साल दर साल 5.2% बढा है जो दिसंबर 2022 में 4.3% था. 12 अप्रैल को ही मार्च 2023 के लिए CPI इंफलेशन डाटा की भी अनाउंसमेंट की जा सकती है. CPI महीने में पिछले जनवरी के मुकाबले में 0.17% तेजी आई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!