झज्जर । चौपाल में जमी कोई महफिल हो या चाय की दुकान आजकल हर जगह चुनावों की चर्चा हो रही है. हर कोई पंचायती चुनावों को लेकर जिज्ञासु नजर आ रहा है. बता दे कि कहीं भी दो चार लोग इकट्ठा हो जाते हैं, वही चुनावों की बात शुरू हो जाती है. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं की गई है.
पंचायती चुनावों को लेकर युवाओं में भी उत्साह
सभी को चुनाव की तारीख का इंतजार है. अभी से ही चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी में बैठे उम्मीदवार ताकि वे अधिक से अधिक वोटरों को अपने पक्ष में ला सके. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती चुनावों की चर्चा का माहौल ज्यादा गर्म है. अभी से चुनावों को लेकर उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोक ने शुरू कर दी है. अब तो हर जगह बस यही बात हो रही है कि चुनाव की तारीख कब निर्धारित होगी. ज्यादातर चेक चाय सरपंच के पद को लेकर हो रही है. सभी उम्मीदवारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जाने, किसकी सीट निर्धारित होगी.
हर जगह चुनाव बना चर्चा का विषय
चौपाल पर जमी महफिल हो या फिर ताश खेलते लोग चाय की दुकान हो या फिर नाई की दुकान सभी जगह चुनावों को लेकर बातचीत हो रही है. अबकी बार के चुनावों में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होगा. युवाओं में भी चुनावों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई पंचायती चुनावों को लेकर जिज्ञासु नजर आ रहा है. जहां कहीं भी दो चार व्यक्ति इकट्ठा हो जाते हैं. वहीं पर चुनावों का जिक्र होना शुरू हो जाता है. आप सभी को इस बात का इंतजार है कि चुनाव की तिथि कब तक निर्धारित की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!