सोनीपत | हरियाणा कांग्रेस 14 अप्रैल को सोनीपत में बड़ी रैली करने जा रही है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर कांग्रेस सेक्टर 23 स्थित साइबर पुलिस थाना के पास संविधान बचाने के लिए महारैली का आयोजन करेगी. यह रैली राहुल गांधी की केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई को लेकर की जाएगी. रैली के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी को निशाना बनाया जाएगा. कांग्रेस राज्य की भाजपा-जजपा सरकार पर भी हमला करेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर किया आमंत्रित
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जय भारत सत्याग्रह के तहत होने वाली इस मेगा रैली में हरियाणा के पार्टी प्रभारी शक्ति गोहिल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बताया कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी रैली को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस का हाथ मिलाना अभियान अपने अंतिम चरण में है. यह अभियान 14 अप्रैल को पूरा हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अंतराल में किसानों को फसल कटाई और बाजार के काम से भी काफी समय मिलेगा. इसी वजह से कांग्रेस ने इस रैली को महा रैली का नाम दिया है.
कांग्रेस करेगी ये काम
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर रैली कर कांग्रेस भी दलितों को साधने की कोशिश कर रही है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की गुटबाजी सामने नहीं आनी चाहिए. इसकी जानकारी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को दे दी गई है. केंद्रीय नेतृत्व के अलावा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी पत्र की कॉपी विधायक दल के नेता, एआईसीसी के पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित सभी पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को भी भेजी गई है. फिलहाल, सांसद और विधायक भी रैली में मौजूद रहेंगे.
उम्मीद है कि एक बार फिर राहुल गांधी के नाम पर हरियाणा कांग्रेस एकता का परिचय देगी. इससे पहले कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी एकजुट नजर आई थी. यात्रा में भले ही कांग्रेसियों का दिल नहीं उतरा लेकिन राहुल की यात्रा के नाम पर तमाम दिग्गजों को एकजुट होना पड़ा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!