इस साल 19 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती, इस प्रकार करें शनि देव को प्रसन्न

ज्योतिष | सनातन धर्म में शनि देव को न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है. इसी वजह से किसी भी राशि के जातक की कुंडली में शनि देव का शुभ होना काफी महत्वपूर्ण होता है. यदि आप विधि पूर्वक शनि देव की उपासना करते हैं तो आपको रोग, दोष और अन्य बाधाओं से भी छुटकारा मिल जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन शनि जयंती (Shani Jayanti) मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था. बता दें कि शनिदेव भगवान सूर्य और देवी छाया के पुत्र है और यम एवं यमुना इनके भाई बहन है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

SHANI DEV

यदि आप शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा करते हैं तो आपको शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि की महादशा के अशुभ प्रभावों से छुटकारा मिल जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि जयंती कब है और किस मुहूर्त पर आपको भगवान शनिदेव की पूजा करनी चाहिए.

इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा

अमावस्या तिथि 18 मई की रात्रि 9:42 से शुरू होगी और इसका समापन 19 मई को रात्रि 9:22 पर होगा. उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए शनि जयंती 19 मई को मनाई जाएगी. इस दिन शोभन योग का निर्माण हो रहा है, जिसे शुभ कार्यों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. शनि जयंती के लिए शोभन योग शाम 6:17 मिनट तक रहेगा. शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है. शनिदेव साधक को कर्म के अनुसार फल देते हैं. शनिदेव को नवग्रहों में भी प्रमुख स्थान प्राप्त है. वहीं, सबसे धीमी गति इसी ग्रह की है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

शनि जयंती के दिन करें इस प्रकार पूजा

  • शनि जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. इसके साथ ही, एक चौकी पर साफ काले रंग का कपड़ा बिछाकर, शनिदेव की प्रतिमा या तस्वीर को स्थापित करें.
  • सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनिदेव की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करें. गंध, पुष्प, धूप, दीप इत्यादि से शनि देव की उपासना करें.
  • अंत में शनि चालीसा का पाठ करें और अपनी मनोकामना भगवान को बताएं. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का भी विशेष महत्व होता है.
यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit