स्पोर्ट्स डेस्क | मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर IPL 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है. मुंबई को पिछले दो मैच में हार के बाद जीत नसीब हुई है. वहीं, दिल्ली को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. मुंबई ने चार विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी 10 विकेट खोकर 172 रन बना पाई. इसके जवाब में मुंबई ने 4 विकेट खोकर आखिरी गेंद में जीत हासिल कर ली. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 41 और ईशान किशन ने 31 रन की पारी खेली.
दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 51 रन की पारी खेली. मनीष पांडे ने 26 रन बनाए. इस मैच के बाद अब दिल्ली की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर आ गई है.
Match 16. Mumbai Indians Won by 6 Wicket(s) https://t.co/6PWNXA2Lk6 #TATAIPL #DCvMI #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023
172 रन पर सिमटी दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 172 रन पर सिमट गई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 54 रन अक्षर पटेल ने बनाए. वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर ने 51 रन की पारी खेली. दिल्ली की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. सभी बल्लेबाज 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के लिए पीयूष चावला और जेसन बेहनरडॉर्फ ने तीन-तीन विकेट लिए. राइली मेरिडिथ को दो और ऋतिक शौकीन को एक विकेट मिला.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!