रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस वर्ष (2023- 2024) अग्निवीर भर्ती रैली के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. कार्यक्रम के मुताबिक, 26 जुलाई से 9 अगस्त तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में भर्ती रैली का आयोजन होगा. इसके लिए 17 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
17 से 26 अप्रैल तक होगी लिखित परीक्षा
भारतीय सेना में अग्निवीर 2023- 24 की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि बीते साल 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित भर्ती रैली में उम्मीदवारों ने जोश तथा उत्साह के साथ भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया था. सभी युवाओं में सेना में शामिल होने के लिए हौसला और जज्बा साफ-साफ दिख रहा था.
26 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होगी भर्ती रैली
सेना भर्ती कार्यालय ने पिछले फरवरी और मार्च महीने के दौरान चुने गए 480 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर भेजा है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे 26 जुलाई से 9 अगस्त तक राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में पूरे जोश और हौसले से बढ़- चढ़कर भाग ले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!