अंबाला- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से ट्रैफिक दबाव होगा कम, Y शेप में बनेगा नया बाईपास

अंबाला | अब चंडीगढ़ जाने वालों को अंबाला- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति से नहीं जूझना पड़ेगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस हाइवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए एक नया बाईपास तैयार करने की योजना बनाई है जो Y के आकार में जीरकपुर और पंचकूला जाने को अलग रास्ता देने का काम करेगा.

Smart Sadak Road

33 km लंबा होगा बाईपास

33 किलोमीटर लंबे इस बाईपास का 3 km हिस्सा अंबाला क्षेत्र में होगा. ऐसे में अंबाला से पंजाब जाना और भी सुविधाजनक हो जाएगा. इस बाईपास निर्माण की DPR तैयार हो गई है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बाईपास के बनने से जहां लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी तो वहीं कम समय में अंबाला या बाहर से आने वाले लोग चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

Y शेप में बनेगा बाईपास

NHAI द्वारा Y शेप के इस बाईपास का निर्माण मौजूदा अंबाला- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के पास से ही किया जाएगा. बस आगे जाकर इसमें दो अलग- अलग रास्ते दे दिए जाएंगे. इससे अनावश्यक जीरकपुर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ या फिर पंचकूला जाना होता है तो अंबाला- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे का ही इस्तेमाल करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इस हाइवे की व्यस्तता का आलम ये है कि जीरकपुर में लगने वाले जाम की वजह से चंडीगढ़ तक का एक घंटे का सफर 2 घंटे में पूरा होता है. ऐसे में नए बाईपास निर्माण से वाहन चालकों को इस जाम से नहीं जूझना पड़ेगा और वे नए रोड़ से सीधे चंडीगढ़ का सफर तय कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit