रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अब गांवों में ही ई- लाइब्रेरी व इनडोर जिम की सुविधा मिलेगी. जिला परिषद की ओर से वित्त वर्ष 2023- 24 में जिले के 80 गांवों में इनडोर जिम तथा 80 गांवों में ई- लाइब्रेरी बनाई जाएंगी, जिसको लेकर जिला परिषद की ओर से प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
दस करोड़ से अधिक की राशि होगी खर्च
दोनों ही परियोजनाओं के लिए जगह ग्राम पंचायतों की ओर से निर्धारित की जाएंगी जबकि खर्च जिला परिषद की ओर से किया जाएगा. इन पर दस करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है. वहीं, जिला परिषद की ओर से पहले चरण में 96 गांवों में स्वीकृत सांस्कृतिक केंद्र, ई- लाईब्रेरी व इंडोर जिम का 641.48 लाख रुपये की लागत निर्माण होगा, निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.
परीक्षा की तैयारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर
जिला परिषद की ओर से तय मानकों के अनुसार पंचायतों कोई-लाइब्रेरी के लिए हाल उपलब्ध कराना होगा. जिसमें परियोजनाओं के तहत फाल सीलिंग, पीवीसी शीट लगवाने के बाद कमरे को नया रूप दिया जाएगा. इसमें पांच कंप्यूटर, इंटरनेट, दो टन का एसी लगाया जाएगा. सोलर पैनल से ई- लाइब्रेरी में बिजली की व्यवस्था की जाएगी.
युवा शहर के ई- लाइब्रेरी में आते हैं पढ़ने
वर्तमान में कई गांवों से युवा शहर के ई- लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आते हैं. युवा गांवों में स्थापित ई- लाइब्रेरी के कंप्यूटर पर एक क्लिक में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित पाठ्य डाउनलोड कर सकेंगे. कंप्यूटर पर ई- पुस्तकें, ई- जर्नल्स, लेक्चर, थीसिस, रिपोर्ट, विशेषज्ञ वार्ता आदि उपलब्ध होगी. पुस्तकालय में अखबार, मैगजीन, सामान्य ज्ञान व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी.
इंडोर जिम में लगेंगे 20 प्रकार के उपकरण
गांवों में बनने वाली इंडोर जिम के लिए हाल की जरूरत होगी जिसमें 20 प्रकार के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. जिम में एसी की सुविधा भी रहेगी. जहां सुबह और शाम कसरत कर ग्रामीण अपनी सेहत बेहतर रख सकेंगे. वर्तमान ग्रामीण युवाओं को जिम जाने के लिए शहर या कस्बे में जाना पड़ता है. अब गांव में जिम खुलने से उन्हें निश्शुल्क सुविधा मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!