IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिरदर्द बना यह बल्लेबाज, लगातार दो मौके गंवाने के बाद होगा बाहर?

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम की हालत काफी खराब है. टीम लगातार 4 मैच हार गई है. डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम के लिए बल्लेबाजी परेशानी का सबब है. खुद वार्नर ने लगातर 3 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की है. इसका एक कारण दूसरी छोर से साथ न मिलना भी है. दिल्ली का टॉप आर्डर लगातार फेल हो रहा है. पृथ्वी शॉ के बल्ले से रन नहीं निकल रहा तो मिचेल मार्श की जगह नंबर 3 पर खेल रहे मनीष पांडे का भी हाल कुछ ऐसा ही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

Manish Pandey criketer

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लगातार 4 हार के बाद बदलाव तय है और सबसे पहले मनीष पांडे पर गाज गिर सकती है. उन्होंने दो मैच खेलने का मौका मिला और दोनों ही मैच में उन्होंने निराश किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में वह बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वह अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. उन्होंने 18 गेंद पर 26 रन बनाए. पीयूष चावला ने उन्हें पवेलियन भेजा. दिल्ली की टीम ने मंगलवार को अंडर- 19 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल को डेब्यू कराया और वह भी छाप छोड़ने में विफल रहे.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

मनीष पांडे को सरफराज खान जैसे खिलाड़ी को ड्रॉप करके मौका दिया जा रहा है और वह ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनका ड्रॉप होना तय है. सरफराज को 2 शुरुआत 2 मैच में खिलाने के बाद प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. मनीष की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें अगले मैच में मौका मिल सकता है. मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 से पहले दिसंबर में ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये अपने साथ जोड़ा था. मनीष ने आईपीएल में 162 मैच में 29.63 के औसत और 121.62 के स्ट्राइक रेट से 3674 रन बनाए हैं. वह आईपीएल शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए उन्होंने यह करनामा किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit