हरियाणा में अब कोरोना पसार रहा पैर, संक्रमित लोगों की मौत का सिलसिला हुआ शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. इस साल राज्य में संक्रमण से कुरुक्षेत्र में 5वीं मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम और करनाल में 1- 1 संक्रमित की मौत हो चुकी है. नए मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. 24 घंटे में जांचे गए 595 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2,126 हो गई है. हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,719 हो गई है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

corona

रिकवरी रेट रही है घट

24 घंटे में हरियाणा की पॉजिटिविटी रेट 7.95 फीसदी दर्ज की गई है जबकि रिकवरी रेट में गिरावट देखी गई है प्रदेश का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत दर्ज किया गया है. अच्छी बात यह है कि मृत्यु दर 1.01 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है. संक्रमितों की बात करें तो राज्य में अब तक 10 लाख 61 हजार 067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

किस जिले में कितने मरीज

हरियाणा में सबसे ज्यादा नए केस गुरुग्राम में 256 और पंचकूला में 128 मिले हैं. फरीदाबाद 65, जींद 27, हिसार 26, करनाल 15, सोनीपत 10, झज्जर 14, पानीपत- फतेहाबाद 5- 5, कैथल 4, अंबाला- यमुनानगर- भिवानी में 2- 2 और सिरसा- महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी में 1- 1 नया मरीज मिला है. राहत की बात यह है कि गंभीर मरीजों की संख्या महज 23 है. इनमें गुरुग्राम के 12 और पंचकूला के 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

मॉक ड्रिल में इन तैयारियों की गई जांच

मॉक ड्रिल में कोविड के मद्देनजर आइसोलेशन कक्ष की तैयारी, ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जांच की गई. साथ ही, आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया और परखा गया. हालांकि, कुछ अस्पतालों में कमियां पाई गई हैं जिन्हें जल्द-से-जल्द दूर करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए गए हैं. तैयारियों में डायल 108 से एंबुलेंस बुलाकर यह भी चेक किया जाता था कि एंबुलेंस कितने मिनट में पहुंच रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit