Haryana Weather Update: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बारिश

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान लोग आज हल्की बारिश का आनंद ले सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरियाणा NCR इलाके में व दिल्ली में बादल छाए रहने और दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने कहा कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों सहित हरियाणा में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

weather barish 1

इन इलाकों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने एक ट्वीट में लिखा कि आज दिल्ली के नरेला, बवाना, जाफरपुर, डेरामंडी, एनसीआर के ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं रिकॉर्ड की गईं है. साथ ही, अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है और तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश के आसार हैं.

25 से 30 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इसके अलावा, 13 अप्रैल को हरियाणा के कई हिस्सों में 25 से 30 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम की जानकारी देते हुए अपने बुलेटिन में कहा था कि धीरे- धीरे तापमान बढ़ना शुरू होगा और 13 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच देश के कई हिस्सों में लू चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

13 से 19 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि मार्च में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है लेकिन अब तापमान में 2- 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. हालांकि, बढ़ोतरी के बावजूद फिलहाल तापमान सामान्य स्तर पर बना रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit