ज्योतिष | सनातन धर्म में जहां देवी देवताओं की पूजा करने का विशेष महत्व है, उसी प्रकार ही सनातन धर्म के साथ- साथ सभी धर्मों में भूत- प्रेत और पिशाच का भी उल्लेख किया गया है. यदि एक बार कोई व्यक्ति भूत प्रेत के साए में आ जाता है तो उसके जीवन में अस्थिरता आ जाती है. उस व्यक्ति के साथ हमेशा कुछ ना कुछ गलत होता ही रहता है. कई बार तो प्रेत आत्मा व्यक्ति से गलती भी करवा देती है, यानी कि हम कह सकते हैं कि भूत या प्रेत अपनी इच्छा हेतु व्यक्ति को परेशान करता है.
वहीं, डायन की नजर से बच्चे काफी परेशान रहते हैं. जिन बच्चों पर डायन की नजर होती है वह अक्सर बीमार रहते हैं और रात में सोते समय भी उन्हें डर लगता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप प्रेत बाधा को दूर कर सकते हैं.
अब आपको नहीं परेशान करेंगे भूत- प्रेत
- अगर आपके घर के बच्चे भी अक्सर बीमार रहते हैं या उन्हें डर सताता है तो समझ जाइए कि आपकी जिंदगी में बुरी शक्तियों का प्रकोप है. बुरी शक्तियों से बचाव के लिए घर की दक्षिण दिशा में घी का दीपक जलाएं. साथ ही, अपने पितरों से परिवार की रक्षा की कामना करें. इस उपाय को करने से प्रेत बाधा दूर हो जाती है.
- दिवाली की रात को पूजा में प्रज्वलित होने वाले दीपक से काजल बना लें, इस काजल को लगाने से भी बुरी शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है.
- यदि आप भी भूत- प्रेत या डायन से परेशान है तो अशोक के 7 पत्ते अपने घर में ले आए. विधि- विधान के बाद विधिवत पूजा पाठ करें. अंत में अशोक के पत्ते को मंदिर में रखे और अशोक के पत्ते की रोजाना पूजा करें. जब पत्ते सूख जाए तो नए पत्ते ले आए. इस उपाय को करने से भी आपकी जिंदगी से डायन की बला टल जाती है.
- यदि आप भी भूत प्रेत की बाधाओं से निजात पाना चाहते हैं तो पुष्य नक्षत्र में घर के बाहर धतूरे का पौधा लगाएं. अगर घर के मुख्य दरवाजे पर जगह नहीं है तो धतूरे के पौधे की जड़ भी लगा सकते हैं. हालांकि, जमीन में जड़ लगाते समय आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि जड़ वाला हिस्सा बाहर रहे.
- अगर आप भी भूत- प्रेत या बुरी शक्तियों से परेशान हैं तो अमावस्या की रात को भोजन करने के बाद पवित्र स्थल या पूजा घर में चांदी के कटोरे में कपूर और लौंग जलाए. इसके बाद इष्टदेव से बुरी शक्तियों से रक्षा करने की प्रार्थना करें. उसके बाद, कपूर और लौंग की दीप को पूरे घर में दिखाएं, इस उपाय को करने से भी आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
डिस्केलमर: इस लेख में कीदी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!