स्पोर्ट्स डेस्क, CSK Vs RR | राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रन से हराकर IPL टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है. इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में 7 रन नहीं बना पाई.
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली. अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए. मोईन अली को एक विकेट मिला. वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली. जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो- दो विकेट लिए. जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला.
चेन्नई की खराब शुरुआत
176 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, रहाणे और कॉन्वे ने अर्धशतकीय साझेदारी कर चेन्नई की पारी संभाली लेकिन रहाणे 19 गेंद में 31 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.
Match 17. Rajasthan Royals Won by 3 Run(s) https://t.co/MCaswASydi #TATAIPL #CSKvRR #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
इस समय टीम का स्कोर 78 रन था. इसके बाद, अश्विन ने शिवम दुबे को भी आठ रन के स्कोर पर विकेटों के सामने फंसाया. अश्विन की गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी, लेकिन दुबे ने रिव्यू नहीं लिया और आउट हो गए.i
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!