हरियाणा के लिए अच्छी खबर, IGI दिल्ली एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट के बीच होगी सीधी रेल कनेक्टिविटी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. सीएम मनोहर लाल ने बिजवासन- गुरुग्राम- गढ़ी हरसरू- सुल्तानपुर- फरुखनगर- झज्जर से होते हुए IGI एयरपोर्ट दिल्ली और महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हिसार के बीच माल ढुलाई के साथ- साथ यात्रियों के लिए रेल कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.

RAIL TRAIN

बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HRIDC) की एक बैठक हुई थी, जिसमें इस प्रोजेक्ट की व्यवहार्यता रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है. कौशल ने बताया कि इस परियोजना को मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय भेजा जाएगा और इस प्रोजेक्ट का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

मुख्य सचिव ने बताया कि पहले चरण में गढ़ी हरसरू- फरुखनगर- झज्जर के बीच रेल संपर्क विकसित किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस रेल लिंक से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा, परिवहन दक्षता में सुधार और माल व यात्रियों दोनों के लिए सतत गतिशीलता को बढ़ावा मिलेगा.

फरूखनगर- झज्जर मिसिंग लिंक होगी डबल लाइन

बैठक के दौरान HRIDC के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित परियोजना गढ़ी हरसरू- फरुखनगर (11 Km) मौजूदा सिंगल लाइन और फरुखनगर- झज्जर (24 Km) मिसिंग लिंक को डबल लाइन में विकसित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर 1,225 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit