नारनौल । मंगलवार को सीआईडी टीम ने हरियाणा के नारनौल जिले से गांव लूणी सलूनी के नजदीक बने पहलवान ईट भट्टा पर 26 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. इन 26 बांग्लादेशियों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त राजस्थान के पचेरी ईट भट्टे से आने वाले अन्य बांग्लादेशी भी हिरासत में लिए गए हैं.
वापस भेजा जाएगा बांग्लादेश
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों में 10 पुरुष, 5 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं. इन सभी लोगों के पास आधार कार्ड भी मिला है, जो फर्जी एड्रेस पर बना हुआ है. इन लोगों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. उन मोबाइल फोन से ढाका में कॉल की गई है. इन सभी आरोपियों को अब दोबारा से बांग्लादेश भेजा जाएगा.
इन लोगों की सीआईडी टीम ने की छापेमारी
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से सीआईडी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच हेतु जगह-जगह छापेमारी की. मंगलवार को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम इंचार्ज विश्वजीत, एएसआई संदीप, एसआई जसवंत, एसआई अनिल, एसआई लीलाराम, हवलदार नरेंद्र, हवलदार अनिल, एएसआई भीम ने मिलकर लूणी सलूनी के नजदीक बने एक ईट भट्टे पर छापा मारा.
कोई भी नहीं दिखा पाया किसी प्रकार का दस्तावेज
सीआईडी टीम ने भट्टे पर कार्य कर रहे सभी मजदूरों से उनके दस्तावेज मांगे परंतु कोई भी मजदूर अपना रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड या राशन कार्ड कुछ भी नहीं दिखा पाया. जब इन सभी लोगों से इनके मूल निवास स्थान के बारे में पूछा गया तो पहले तो सभी ने स्वयं को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया. बाद में जब कड़ी तहकीकात की गई तब उन्होंने स्वीकारा कि वह सभी बांग्लादेश के कुरीग्राम के रहने वाले हैं.
बरामद किया फर्जी आधार कार्ड
हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के पास आधार कार्ड था. आधार कार्ड में दिल्ली का फर्जी एड्रेस लिखवाया हुआ था. इस मामले में सीआईडी टीम ने सिटी थाना पुलिस को सूचना दे दी है. घटनास्थल पर पहुंची एएसआई सारिका ने जानकारी देते हुए कहा कि ईट भट्टे पर 6 परिवार बच्चों सहित रह रहे थे. यह कुल 26 लोग थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!