पलवल | हरियाणा के चौतरफा विकास को लेकर प्रतिबद्ध सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गठबंधन सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सूबे के मुखिया मनोहर लाल इन दिनों जनता के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पलवल के दौरें पर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी है.
हथीन को बड़ी सौगात
सीएम मनोहर लाल ने पलवल के लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा कि हथीन में जल्द ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक सेक्टर विकसित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे हरियाणा के एक समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और पलवल को विकास की दृष्टि से किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.
इन घोषणाओं पर मंजूरी
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि हथीन में एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अच्छी नौकरी हासिल कर सकें. इसके अलावा, यहां सामाजिक समारोह व कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा.
हर पात्र लाभार्थी को सरकारी योजना का लाभ मिले, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है।
आज गांव उटावड के लोगों के बीच पहुंचकर #जनसंवाद किया और उनकी समस्याएं सुनकर अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया व शेष समस्याओं के जल्द निवारण के निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त गांव में… pic.twitter.com/ME8pgDRnAq
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 13, 2023
पानी की समस्या होगी दूर
सीवरेज और पानी की समस्या की मांग पर अमल करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बहुत जल्द लोगों को दोनों समस्याओं से निजात दिलाने का काम किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को एक परियोजना बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हथीन में सीवरेज सफाई के लिए जेटिंग मशीन की मंजूरी भी प्रदान की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!जल संचय में तालाबों की भूमिका सदा ही अहम रही है और इन्हें किसी भी कीमत पर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
गांव उटावड के #जनसंवाद कार्यक्रम में जाते हुए रास्ते में रुककर गांव के तालाब का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्य संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।#JanSamvad pic.twitter.com/ysk6ZmAreM
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 13, 2023