हरियाणा के सीएम की तस्वीर लेकर पहुंचा शिक्षक, सीएम ने पैर छुए; फिर जानें क्या हुआ

पलवल | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले लोगों से सीधे संवाद करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के गांवों में पहुंचकर चौपाल में समय बिता रहे हैं वे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पलवल जिले के हथीन कस्बे के कई गांवों में पहुंचे. इस दौरान उसकी मुलाकात अपने स्कूल के शिक्षक हुकम सिंह से हुई.

Palwal Cm Photo

हाथीन हलके गांव में जनसंवाद कर रहे थे सीएम

शिक्षक हुकम सिंह मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनका बचपन याद दिलाने के लिए अपने साथ 53 साल पुराना फोटो लेकर आए थे. इस पर शिक्षक हुकम सिंह भी मुस्कुराए और मुख्यमंत्री ने अपने गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार देर शाम हाथीन हलके गांव में जनसंवाद कर रहे थे. मुख्यमंत्री के आने की सूचना जैसे ही सेवानिवृत्त शिक्षक हुकम सिंह को मिली वह भी गांव पहुंच गए. मुख्यमंत्री मनोहर जैसे ही लोगों के बीच उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने अपने शिक्षक हुकम सिंह को सामने देखकर उनका हालचाल पूछा. हुकम सिंह अपने साथ एक फोटो भी लाए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस स्टैंड, 15 गांवों के लोगों को पहुंचेगा फायदा

यह तस्वीर 53 साल पहले यानी 1969- 70 के सत्र में 10वीं पास करने के बाद रोहतक जिले के गांव भाली के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की है जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री व उनके शिक्षक व अन्य छात्र- छात्राएं खड़े थे. हुकम सिंह ने जैसे ही यह तस्वीर मनोहर लाल को सौंपी उन्होंने अपनी ही तस्वीर को पहचान लिया. उस पर अपनी उंगली रख दी और पूछा कि क्या मैंने अपनी उंगली सही जगह लगाई थी. साथ ही, रेवाड़ी निवासी अपने शिक्षक पीएल गारा को भी याद किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस स्टैंड, 15 गांवों के लोगों को पहुंचेगा फायदा

हर जिले में जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित

बता दें कि अगले साल 2024 में पहले लोकसभा और फिर अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. हरियाणा में पिछले साढ़े तीन साल से भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार है. चुनाव में अभी काफी समय बाकी है लेकिन जनता और सरकार के बीच की खाई को पाटने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के जिलों के गांवों में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस स्टैंड, 15 गांवों के लोगों को पहुंचेगा फायदा

सीएम ने फोटो के साथ किया ट्वीट

अप्रैल माह के प्रारंभ में भिवानी जिले के विभिन्न गांवों में 3 दिन बिताने के बाद मुख्यमंत्री ने अब पलवल जिले में 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की है. वे गुरुवार को पलवल जिले के होटल कस्बा के 6 गांवों में लोगों के बीच पहुंचेंगे और जनसंवाद करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit