स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मैच आखिरी गेंद पर हार गई. घुटने की चोट से जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन ठोके लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का नहीं जड़ पाए. आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. संदीप शर्मा के ओवर में 17 रन ही बना. इस तरह बतौर सीएसके के कप्तान अपने 200वें मैच में माही को हार का सामना करना पड़ा.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम टूर्नामेंट में चार में से दो मैच जीती है. राजस्थान के खिलाफ हार का कराण धोनी ने मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों का रन न बनाना बताया. उनका कहना था कि मध्यक्रम के बल्लेबाज अगर स्ट्राइक रोटेट करते तो अंत में इतने रन नहीं होते. उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अंबाति रायुडू और शिवम दुबे पर गाज गिर सकती है. दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है.
अंबाती रायुडू के प्रदर्शन की बात करें तो चार मैचों में वह महज 60 रन ही बना सके हैं. राजस्थान के खिलाफ वह एक रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर पवेलियन लौटे. गुजरात के खिलाफ वह 12 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ के खिलाफ 14 गेंदों पर 28 रन और मुंबई के खिलाफ 16 गेंदों पर 20 रन ही बना सके. वहीं, शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्होंने अबतक गेंदबाजी नहीं की है और वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं.
चार मैचों में शिवम दुबे केवल 82 रन बना सके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है. गुजरात के खिलाफ पहले मैच में 18 रन बनाने के बाद वह मुंबई के खिलाफ 26 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. धीमी बैटिंग से टीम को नुकसान हो रहा है. उनको अबतक नंबर- 3 से लेकर नंबर- 5 तक मौका दिया जा चुका है. इसके बाद भी, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. राजस्थान के खिलाफ शिवम दुबे 9 गेंद पर आठ रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. अगर वह ऐसा करते तो बच सकते थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!