भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आने पर लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. तेंदुआ खानक से तोशाम सड़क पर रात 9 बजे देखा गया है. यह सड़क पर पेड़ों और झाड़ियों की ओट में बैठा हुआ था. वहां से गुजर रहे किसी गाड़ी चालक को तेंदुआ दिखाई दिया तो उसने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत प्रभाव से वन्य विभाग को मामले से अवगत कराया गया है.
सूचना मिलते ही वन्य विभाग की टीम तेंदुआ देखें जाने वाली जगह पर पहुंची. वन्य निरीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर खानक- तोशाम सड़क पर तेंदुआ देखें जाने की वीडियो आई थी, जिसके बाद, तुरंत वन्य विभाग की टीम को जांच के लिए उस जगह पर भेज दिया गया था. इस संबंध में हिसार मुख्यालय को भी सूचना दी गई है ताकि तेंदुए के बारे में पता कर उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके.
पहली बार देखा गया है तेंदुआ
बता दें कि खानक पहाड़ में खनन क्षेत्र के पास ही वन आरक्षित क्षेत्र भी है. इस इलाके में तेंदुआ हो सकता है. हालांकि, आज से पहले यहां कभी तेंदुआ नहीं देखा गया है. ऐसे में तेंदुआ देखें जाने की खबर से किसानों में भी डर का माहौल बना हुआ है.
आसपास के गांवों में मुनादी
सोशल मीडिया पर तेंदुआ देखें जाने की वीडियो वायरल होने पर SDM मनीष कुमार ने मामले पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया है. उन्होंने पटवारियों को आसपास के गांवों तोशाम, बागनवाला, खानक, डाडम, पिंजोखरा, रतेरा में तुरंत प्रभाव से मुनादी करवा करवाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, खेतों में रहने वाले किसान व राहगीरों को सावधानी बरतने व सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!