WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब यह लेटेस्ट फीचर्स आपको रखेंगे और सुरक्षित

गैजेट डेस्क | WhatsApp, फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. जिसकी तरफ से प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा किया जाता है. इसी के तहत यूजर्स को एंड टू एंड इंक्रिप्शन, टू स्टेप वेरीफिकेशन और बायोमेट्रिक सुरक्षा जैसी सुविधाएं भी ऑफर की जाती है. इसी दिशा में अब कंपनी की तरफ से इसकी गोपनीयता को और भी बेहतर बनाने और संदेशों पर ज्यादा नियंत्रण करने के उद्देश्य से तीन नई सुरक्षा सुविधाओं की घोषणा की गई है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं तीन सुरक्षा घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

WhatsApp

व्हाट्सएप जल्द कर सकती है बड़ी घोषणा

3 सुविधाओं में व्हाट्सएप अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरीफिकेशन और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड को लेकर घोषणा की है. ये सुरक्षा विशेषताएं आने वाले महीनों के अंदर ग्राहकों को उपलब्ध करवा दी जाएगी. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह वह 3 तरीके है जिनसे हम आपके अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. साथ ही, कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि हम आशा करते हैं कि लोग इन सुविधाओं की तरफ से बढ़ी हुई सुरक्षा का आनंद लेंगे और हम जल्द ही इसके Update को लेकर भी बड़ी घोषणा करने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

पहली सुविधा है व्हाट्सएप अकाउंट प्रोटेक्ट

कई बार ऐसा होता है कि जब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को नए स्मार्टफोन में शिफ्ट करते हैं तो ऐसे में आपको बस लॉगिन करना होता है और नए डिवाइस में आपका व्हाट्सएप शुरू हो जाता है. मगर अब से व्हाट्सएप नंबर को अपने पुराने डिवाइस से वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा. यह सुरक्षा जांच के रूप में अहम कदम है. इस स्टेप से यूजर्स को पहले के कंपैरिजन में ज्यादा सुरक्षा मिलेगी.

व्हाट्सएप डिवाइस वेरीफिकेशन

मौजूदा समय में जब मोबाइल डिवाइस मोलवेयर लोगों की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है. इसी वजह से हैकर्स को यूजर के फोन का लाभ उठाने और उनके व्हाट्सएप का उपयोग कर अवांछित संदेश भेजने से रोकने में मदद करने के लिए व्हाट्सएप की तरफ से तेजी से कार्य किया जा रहा है. इस बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूजर के अकाउंट को प्रमाणित करने में मदद करने के लिए नो एक्शन निटेड के साथ कुछ जांच प्रक्रिया को ऐड किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

व्हाट्सएप ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड

मौजूदा समय में यूजर्स कांटेक्ट को टैप करके और संपर्क की जानकारी के तहत एनस्क्रिप्शन टेप पहुंचकर मेन्यूली सुरक्षा कोड सत्यापन की जांच कर सकते हैं. यह सुविधा यूजर्स को यह सुनिश्चित करने में सहायता करती है कि वे अपने मन अनुसार रिसीवर के साथ चैट कर रहे हैं. ट्रांसपेरेंसी प्रक्रिया के आधार पर नई सुरक्षा सुविधा भी शुरू जा रही है जो ऑटोमेटिकली वेरीफाई करेगा कि आपके पास एक सुरक्षित कनेक्शन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit