चंडीगढ़ | हरियाणा में मौजूदा मौसम में गर्मी का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है. तापमान में भी दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिस कारण अब गर्मी का भी खूब एहसास हो रहा है. दूसरी तरफ तापमान लगातार बढ़ने की वजह से हरियाणा के उन जिलों को अधिक फायदा हुआ है, जहां पर कुछ दिनों पहले बरसात होने की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी. ऐसे में उन इलाकों में वहां पानी सूखने के बाद अब फसलों की कटाई जोरों पर हो रही है.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना मौसम का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. बता दें कि नए पूर्वानुमान में कुछ दिनों तक राहत जरूर है. मगर फिर से एक पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय हो रहा है जिस कारण किसानों की चिंता भी बढ़ रही है. अगर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है और बरसात की संभावना बनती है तो सबसे अधिक नुकसान किसानों को होगा क्योंकि इस समय गेहूं की फसल की कटाई चल रही है.
Forecast and Warnings #Haryana #Punjab dated 14.04.2023 pic.twitter.com/yXluR8iZIv
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 14, 2023
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 17 अप्रैल तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 16- 17 अप्रैल को बीच- बीच में हल्के बादल तथा सतही हवाएं चलने की आशंका है परंतु एक और पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव आने तथा 19- 20 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!