2000 हजार रूपये से भी कम कीमत में मिल रही ये शानदार SmartWatch, यहां देखें डिटेल

गैजेट डेस्क | आज के मौजूदा समय में Smartwatch का चलन काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से आप अपनी हेल्थ का भी ख्याल रख सकते हैं. चाहे युवक हो या युवती हर किसी को ही स्मार्ट वॉच काफी पसंद है. इसकी प्रमुख वजह स्मार्टवॉच के लेटेस्ट फीचर भी है. स्मार्ट वॉच की वजह से डेली लाइफ भी काफी आसान हो जाती है. वहीं, इन स्मार्ट वॉचेस फॉर मेन को पहनना भी काफी कंफर्टेबल है. यदि आप भी इन दिनों अपने लिए स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Smartwatch

SmartWatch में है लेटेस्ट फीचर्स

आज की इस खबर में हम आपको बहुत सी कंपनियों की स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारी देंगे. इन स्मार्ट वॉच में हार्टबीट, स्लिप मॉनिटर, ऑक्सीजन लेवल, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड जैसे कई फीचर मिलते हैं. इसके अलावा भी, इन स्मार्ट वॉच फॉर वूमेन में आपको ब्लूटूथ, कॉलिंग, वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं.

सभी युवाओं की पहली पसंद ये SmartWatch

Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch: इन स्मार्ट वॉच में यह सबसे फेमस वॉच है. इस स्मार्ट वॉच की सहायता से आप ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्लीपिंग एक्टिविटी और स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक कर सकते हैं. ब्लू कलर की यह नॉइस स्मार्ट वॉच 1.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आती है. इसकी पावरफुल बैटरी 10 दिनों तक चलती है. इस स्मार्ट वॉच की कीमत 1,499 रुपए है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Fire Boltt Phoenix Smart Watch: 4.5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाली यह घड़ी काफी प्रीमियम क्वालिटी की है इसमें स्मार्ट वॉच अंडर 2000 में आपको ब्लूटूथ फीचर भी मिल रहा है. जिससे कलाई पर भी बांधकर आप कॉल का जवाब दे सकते हैं. इस Fire-Boltt Smart Watch की शानदार 1.3″ कलर डिस्प्ले फुल कैपेसिटिव टच, टैप और स्वाइप को सपोर्ट करती है. इस Smartwatch For Men में आपको ब्लैक कलर के अलावा बहुत से कलर ऑप्शन मिल रहे हैं.  FirBoltt Smart Watch की कीमत 1,699 है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

boAt Wave Call Smart Watch: यह घड़ी 150 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है. इस Men’s Smart Watch की मदद से ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्लीपिंग एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते. वहीं स्पोर्ट्स एक्टिवटी को ट्रैक करने के लिए यह Best boAt Smartwatch मल्टी स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है. इसकी कीमत 1,599 रूपये  है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit