सुलचानी में कब्जे हटाने गई टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

नारनोंद । सुलचानी में लोगों द्वारा अवैध कब्जा छुड़वाने गई टीम पर पत्थरबाजी की गई. कई पुलिस कर्मचारियों को इस पत्थरबाजी में काफी चोटें आई हैं. नारनौंद के सिविल हॉस्पिटल में इन पुलिस कर्मचारियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुलचानी में एसडीएम कोर्ट के आदेश के अनुसार कब्जा कार्यवाही के लिए खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी रेनूलता को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, खंड पटवारी दीपक श्योराण, पटवारी अशोक कुमार, जुगल किशोर कानूनगो सहित प्रशासनिक अधिकारी गए. सरपंच बिजेंद्र व अन्य पंचों को भी मौके पर बुलाया गया.

fotojet 17

मकान की छत से महिलाओं व युवकों ने की पत्थरबाजी

प्रशासनिक अधिकारी अपने साथ जेसीबी भी लेकर आए थे. कुल 51 मकानों पर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की जानी थी. कई मकानों पर निशान सही से दिखाई नहीं दे रहे थे. इस कारण निशानदेही दोबारा करने के लिए कब्जा करवाई को आगे बढ़ाया गया और दोबारा उसे निशानदेही शुरू की गई. इसी दौरान कुछ महिलाओं एवं युवकों ने एक मकान की छत से पुलिस कर्मचारियों पर पत्थरबाजी करनी आरंभ कर दी. इस पत्थरबाजी में पुलिस के कई कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें नारनौंद के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस सात युवकों को अपने साथ पूछताछ के लिए लाई है. उनसे पूछताछ के पश्चात ही आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी रेणुलता ने जानकारी देते हुए कहा कि कब्जा कार्रवाई के दौरान निशानदेही करने के लिए कहा गया था. इसी दौरान पुलिस बल पर कुछ कब्जाधारियों की ओर से पत्थरबाजी की गई. इस मामले में कार्रवाई करने के लिए नारनोंद पुलिस स्टेशन में लिख कर भेजा गया है. जांच पड़ताल के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit