Share Market: इस कंपनी ने दिया निवेशकों को बंपर रिटर्न, एक लाख रूपये के बढ़कर हुए 1 करोड़

नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि शेयर बाजार में उतार- चढ़ाव बना रहता है. इन सबके बावजूद कुछ ऐसी कंपनियां भी होती है जो अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देने के लिए जानी जाती है. इन्हीं कंपनियों में टाटा ग्रुप की कंपनियां भी शामिल है. आज की इस खबर में हम आपको टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में डिटेल देंगे, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

share

इस कंपनी के निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले

हम टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेसी सर्विस की बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म में इसके निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है. बता दें कि टाटा ग्रुप की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, पिछले कुछ सालों में TCS के शेयरों ने 118 रूपये से 3,100 रूपये तक का शानदार सफर तय किया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 2,500 फीसदी दे से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेश को दिया है. इस अवधि के दौरान कंपनी की तरफ से दो बार बोनस शेयर भी निवेशकों को बांटे गए हैं.

एक लाख से एक करोड़ तक का सफर

20 फरवरी 2009 को टीसीएस के शेयर बीएसई पर 118.49 रूपये पर ट्रेड कर रहे थे. अगर किसी ने 20 फरवरी को टीसीएस के शेयरों में 1 लाख रूपये निवेश किए होते तो उसे 843 शेयर मिलते. कंपनी ने उसी साल 2009 में 1:1 में बोनस शेयर भी अपने निवेश को दिए. उसके बाद, साल 2018 में भी कंपनी की तरफ से 1 रेशों 1 में बोनस शेयर वितरित किए गए. इस प्रकार निवेशकों के पास कुल 3372 शेयर हो गए.

वहीं, 13 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयरों की कीमत 3,189.5 रूपये पर बंद हुई थी. ऐसे में इस समय इन मौजूदा शेयरों की कीमत 1 रूपये करोड़ से भी ज्यादा हो गई.

निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

पिछले 10 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 26 अप्रैल 2013 में कंपनी के शेयर 684.10 रूपये पर थे. अगर किसी ने इस दिन इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रूपये निवेश किए होते तो उसे कुल 146 शेयर मिलते और 2018 में मिले बोनस शेयर की वजह से उनके शेयरों की संख्या बढ़कर 292 हो गई. आज के समय में शेयरों की वैल्यू बढ़कर 9.33 लाख रुपए हो गई होती. बता दें कि पिछले चार- पांच दिनों से कंपनी के शेयर की कीमतों में थोड़ी सी गिरावट भी दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit