हिसार | हरियाणा प्रदेश को दूध- दही की खान कहा जाता है और इसकी वजह यहा पर पाले जाने वाले उच्च नस्ल के पशु है. यहां पर पाई जाने वाली मुर्रा नस्ल की भैंसें दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखती है. इसी कड़ी में हिसार जिले के एक गांव में मुर्रा नस्ल की भैंस ने 31 लीटर दूध देकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. गंगा नाम की यह भैंस इससे पहले भी “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में कई बार अपना नाम दर्ज करवा चुकी है.
15 लाख रुपए लगी कीमत
गंगा के मालिक सोरखी गांव निवासी जयसिंह ने बताया कि इस भैंस को खरीदने में कई लोग दिलचस्पी दिखा चुके हैं. यहां तक कि लोग इसकी 15 लाख रुपए तक कीमत लगा चुके हैं लेकिन वो इसे बेचना नहीं चाहते हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालन क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें सीएम मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, 2017 के सूरजकुंड मेले में भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया था.
जयसिंह ने बताया कि उसकी भैंस गंगा ने करनाल में आयोजित हुएं राष्ट्रीय डेयरी मेलें में 31 किलों 100 ग्राम दूध देकर हरियाणा और पंजाब के लिए इस साल नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस मेलें में गंगा ने पहले नंबर पर रहते हुए 21 हजार रुपए की ईनामी राशि जीतने का काम किया है.
बच्चों की तरह देखभाल
भैंस के मालिक ने बताया कि जब गंगा 5 साल की थी तब वो इसे खरीद कर लाए थे. आज गंगा 15 साल की हो चुकी है. अपने बच्चों की तरह वो इसकी देखभाल करते हैं. हर पांच घंटे के बाद उसको पानी पिलाया जाता है. हर रोज नहलाया जाता है. उसे खाने में प्रतिदिन 13 किलो फीड और दो किलो गुड़ दिया जाता है.
गंगा के अब तक के रिकार्ड
जयसिंह ने बताया कि गंगा ने साल 2015 में एक दिन में 26 किलो 306 ग्राम, 2017 में एक दिन में 26 किलो 900 ग्राम दूध देकर रिकार्ड कायम किया है. इसी तरह साल 2021 में एक दिन में 27 किलो 330 ग्राम और अब 2023 में एक दिन में 31 लीटर दूध देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!