HDFC बैंक के इस खास क्रेडिट कार्ड के जरिए कीजिए UPI पेमेंट, मिलेंगे 3 फीसदी तक रिवार्ड प्वाइंट्स

नई दिल्ली | कोविड काल के बाद देशभर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि UPI के प्रचलन ने काफी जोर पकड़ा है. इस सुविधा के जरिए आप चंद सैकंड में कहीं भी पैसे भेज सकते हैं. हालांकि, पहले केवल बैंक अकाउंट के जरिए ही UPI पेमेंट की सुविधा मौजूद थी लेकिन अब रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए भी UPI पेमेंट कर सकते हैं.

UPI

इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने यूपीआई पेमेंट करने के लिए एक खास क्रेडिट कार्ड HDFC Bank UPI RuPay Credit Card को लॉन्च कर दिया है. इस क्रेडिट कार्ड को आप भीम, Paytm, Google Pay, Phone Pay फ्रीचार्ज, पेजैप, मोबिक्विक जैसे चुनिंदा यूपीआई ऐप्स से लिंक कर UPI पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

इस कार्ड को फिजिकल नही बल्कि वर्चुअल फॉर्म में जारी किया गया है. यह क्रेडिट कार्ड एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर आधारित होगा. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड स्वीकार करते हैं.

HDFC Bank UPI RuPay Credit Card कार्ड के फीचर्स

  • इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्रोसरी, सुपरमार्केट, डाइनिंग और पेजैप (PayZapp) पर खर्च करने पर 3 प्रतिशत कैश प्वाइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 0.75 प्रतिशत) मिलेगा. इस कैटेगरी में आप महीने में अधिकतम 500 कैश प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी पेमेंट करने पर 2 प्रतिशत कैश प्वाइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 0.50 फीसदी) मिलेगा. इस कैटेगरी में भी आप महीने में अधिकतम 500 कैश प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं.
  • इसके अलावा, अन्य कैटेगरी पर आपको 1 प्रतिशत कैश प्वाइंट (रिवॉर्ड रेट- 0.25 प्रतिशत) मिलेगा. इस कैटेगरी में भी आप महीने में अधिकतम 500 कैश प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं.
  • रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, ईएमआई ट्रांजैक्शन, फ्यूल और गवर्नमेंट कैटेगरी पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

चार्जेज

इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 250 रूपए रहेगी जबकि रिन्यूअल मेंबरशिप फीस भी 250 रूपए ही होगी. यदि आप इस कार्ड के जरिए सालभर में 25 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit