10 साल बाद IPL मैच खेलने लौटा यह खिलाड़ी, अब बनाया अजीब सा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 में पंजाब किंग्स ने अब तक 3 मैच में जीत दर्ज की है. बता दें हाल ही में जो पंजाब की टीम ने मैच खेला उसमें टीम की कप्तानी शिखर धवन ने नहीं की बल्कि उनकी जगह सैम करन को सौपी गई. साथ ही, दो नए खिलाड़ी को भी मौका दिया गया. ऐसे में Punjab की टीम के एक खिलाड़ी ने अजीब सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये खिलाड़ी आखिरी बार साल 2012 में आईपीएल खेला था. उस समय इस खिलाड़ी ने महज 6 रन ही बनाए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

Harpreet Singh Bhatia

40 लाख में खरीदा

साल 2023 आईपीएल ऑक्शन में हरप्रीत सिंह को पंजाब की टीम ने 40 लाख में खरीदा. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच पुणे वॉरियरस के लिए खेला था. वहीं, साल 2012 में 19 मई को KKR के खिलाफ खेले नजर आए थे. हरप्रीत अब तक 5 आईपीएल मैच ही खेले हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए काफी लंबा सफर तय किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

इतने दिनों का लंबा इंतजार

हरप्रीत ने आईपीएल खेलने के लिए 3981 दिनों का इंतजार किया है. इस खिलाड़ी से पहले ये इंतजार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने किया था. वेड ने अपना आखिरी मैच साल 2011 में खेला था. इनके बाद इस लिस्ट में ये खिलाड़ी भी शामिल है. साउथ अफ्रीका के वेन रॉयल, जिन्होंने अपना आखिरी मैचसाल 2014 में खेला था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit