चंडीगढ़ | हरियाणा में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का दौर जारी है. किसान मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं. विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियां अर्थात खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एचडब्ल्यूसी और FCI द्वारा यह खरीद की जा रही है. राज्य सरकार ने गेहूं के लिए 408 मंडियां/खरीद केंद्र, सरसों के लिए 103 मंडियां, खरीद केंद्र, जौ के लिए 25 मंडियां और चना के लिए 11 मंडियां, खरीद केंद्र खोले हैं.
हरियाणा सरकार ने रबी सीजन की फसलों की खरीद को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की थी. सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि किसानों के गेहूं का एक- एक दाना MSP पर खरीदा जाएगा. मंडियों में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सरकार ने खरीद के लिए समुचित व्यवस्था की है.
932.64 करोड़ का भुगतान
फसल बेचने के बाद सरकार द्वारा किसानों को पेमेंट सीधे उनके बैंक खातों में की जा रही है. अब तक 81,381 किसानों के खातों में 932.64 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, 24,624 किसानों के खातों में 317.22 करोड़ रुपए भुगतान के लिए पेमेंट फाइल जनरेट की गई, यह भुगतान 17 अप्रैल को होगा.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के गेहूं का एक-एक दाना MSP पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने रबी फसल की सुगम खरीद हेतु समुचित व्यवस्था की है। फसलों को MSP पर खरीदा जा रहा है और निर्धारित समय में किसानों के खातों में भुगतान किया जा रहा है।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 15, 2023
72 घंटे में भुगतान
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दावा करते हुए कहा था कि किसानों को उनकी फसल की पेमेंट 72 घंटे के भीतर कर दी जाएगी. यदि किन्हीं कारणों से पेमेंट में देरी होती है तो किसानों को 9 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जहां फसलों की खरीद का भुगतान 48 से 72 घंटे के भीतर किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!