HBSE: 20 से 25 अप्रैल के बीच होगा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन, 1 अप्रैल से प्रैक्टिकल परीक्षाएँ

 भिवानी । सीबीएसई द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन मई महीने में करवाया जाएगा. वहीं अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है. 20 से 25 अप्रैल के बीच बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. बोर्ड द्वारा इस निर्णय का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है. जैसे ही इस प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलती है नया सत्र भी जल्दी शुरू हो सकता है.

HBSE

बोर्ड द्वारा सरकार को भेजा गया प्रस्ताव 

बता दे कि  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हर बार फरवरी माह के अंत में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कक्षाएं देरी से लगने के कारण परीक्षा के समय पर आयोजित नहीं करवाई जा सकती. शिक्षा अधिकारियों द्वारा भी बोर्ड की परीक्षाओं को देरी से करवाने का प्रस्ताव रखा गया. बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए 20 से 25 अप्रैल के बीच परीक्षाएं शुरू करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. यदि सरकार इस प्रस्ताव पर स्वीकृति दे देती है, तो सीबीएसई बोर्ड से पहले हरियाणा बोर्ड की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.

बोर्ड द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में 20 जून से पहले जारी किया जाएगा परिणाम

बता दें कि बोर्ड द्वारा जो प्रस्ताव भेजा गया है इसमें 1 अप्रैल से प्रैक्टिकल करवाने की बात कही गई है. वही प्रैक्टिकल के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा. उसके बाद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को समय भी मिल पाएगा. वही बोर्ड ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन के बाद जल्द ही उनका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड ने 20 जून तक परिणाम घोषित करने की योजना बनाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit