अब पीछे बैठने वालों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, स्कूटर-मोटरसाइकिल के लिए भी बदले नियम

नई दिल्ली । यदि आपके पास कोई कार या चार पहिया वाहन है तो यह खबर आपके लिए बहुत आवश्यक है. पहले सुरक्षा की दृष्टि से केवल आगे बैठने वाले लोगों को ही सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य था, परंतु अब देश की राजधानी दिल्ली में कार में आगे बैठने वाले लोगों के साथ-साथ पीछे बैठने वाले लोगों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. यदि आप पीछे बैठकर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो इसके लिए आपको 1000 रुपये तक का आर्थिक जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में कार ड्राइविंग कर रहे हैं, तो इन नियमों को ध्यान में रखें और इनकी पालना करें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

TRAFFIC POLICE

13 जनवरी से लागू किया यह नियम

इन नियमों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही नोटिस जारी किया था. इस नियम का मुख्य उद्देश्य सेफ ड्राइविंग को सुनिश्चित करना और रोड पर सुरक्षा बनाए रखना है. इस नियम को पश्चिम दिल्ली में सबसे पहले लागू किया गया है. पश्चिम दिल्ली में इस नियम को 13 जनवरी से लागू कर दिया गया है. अब दिल्ली पुलिस सीट बेल्ट ना पहनने वालों का हजार रुपए का भारी-भरकम चालान कर सकती है. अब पूरी दिल्ली में इस नियम को लागू करना दिल्ली पुलिस का मुख्य प्लान है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

टू व्हीलर का भी होगा चालान

कार अथवा फोर व्हीलर के अतिरिक्त अब टू व्हीलर जैसे मोटरसाइकिल को ड्राइव करते समय भी कुछ नियमों का खास ध्यान रखना होगा. अब यदि आपके मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर में रियर व्यू मिरर नहीं लगे हुए हैं तो भी पुलिस आपका चालान काट सकती है. दिल्ली पुलिस ने एक और नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत अब टू व्हीलर स्कूटर या मोटरसाइकिल में रियर व्यू मिरर लगवाना अनिवार्य हो गया है. यदि आपने इस नियम का पालन नहीं किया तो भी आपका चालान किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit