ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हर ग्रह एक निश्चित समय के अनुसार राशि परिवर्तन करता है. जिसका प्रभाव बाकी सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलता है, जहां कुछ राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलते हैं तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं.
चंद्रमा जिस गति से राशि परिवर्तन करता है, वह सबसे तेज मानी जाती है. चंद्रमा की तरफ से 1 दिन के लगभग 2 चौथाई राशि परिवर्तन किया जाता है. दूसरी तरफ सूर्य प्रत्येक राशि में 1 महीने के आसपास ही रहता है. उसके बाद, बुध 24 दिनों तक और शुक्र 23 दिनों तक एक राशि में विराजमान रहते हैं. मंगल लगभग 45 दिनों में राशि परिवर्तन कर लेते हैं.
30 सालों के बाद कुंभ राशि में गोचर कर चुके शनि
वही, शनि और गुरु राशि परिवर्तन करने में काफी ज्यादा समय लगाते है. राहु और केतु को राशि परिवर्तित करने में तकरीबन 18 महीने तक का समय लगता है. यदि शनि ग्रह की बात की जाए तो ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं, इसी वजह से शनि ग्रह को सबसे मंद गति वाला ग्रह भी कहा जाता है. शनि ग्रह ने 30 सालों के बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में गोचर किया है. अब 2025 तक शनिदेव उसी राशि में रहने वाले हैं. इस वजह से सभी 12 राशि के जातकों पर ढाई साल तक सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे, परंतु आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन राशि के जातकों को शनि देव के कुंभ राशि में गोचर से लाभ होने वाला है.
साल 2025 तक इन तीन राशि के जातकों के चमकेगी किस्मत
वृषभ राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को काफी लाभ होगा. इस समय आप पर शनिदेव की विशेष कृपा है और यह साल 2025 तक बनी रहेगी. आपकी राशि में शश राजयोग का निर्माण भी हो रहा है, जिस वजह से कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और व्यवसाय में सफलता मिलने की संभावना कई गुना बढ़ रही है. विदेश में व्यापार करने के भी आपको बहुत सारे अवसर मिलने वाले हैं. मीडिया, फिल्म, व्यवसाय और कला से जुड़े लोगों के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि: शनि के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. साल 2025 आते- आते आपका पेशा महत्वपूर्ण विकास का अनुभव करेगा. यदि आप नौकरी पेशा करने वाले लोग हैं, तो आपके कार्यक्षेत्र में वृद्धि और पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा बढ़िया होगी, आय के नए- नए स्त्रोत बन रहे हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को भी शनि के गोचर से विशेष लाभ होने वाला है. इस राशि के जातकों पर शनि की ढैया चल रही थी परंतु अब कुंभ राशि में प्रवेश की वजह से वह समाप्त हो गई है. इस दौरान आपको सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. आपको अपने करियर में भी आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. अटके हुए धन की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं, आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!