चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा के मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने जा रहा है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. मौजूदा समय में अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में अगर मौसम बदलता है तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 22 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव आने तथा 19- 20 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं छिटपुट बूंदाबांदी व कहीं हल्की से मध्यम बारिश की भी उम्मीद है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 18 April 2023 pic.twitter.com/dXfV4jsJXv
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 18, 2023
23 अप्रैल के बाद मौसम रहेगा खुश्क
मौसम विभाग ने आगे बताया है कि राज्य में 21 व 22 अप्रैल को भी बीच- बीच में बादलवाई तथा हवाएं चलने तथा मौसम में बदलाव जारी रहने की आशंका है. आज से मौसम गर्म परंतु 19 अप्रैल से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद, 23 अप्रैल से मौसम साफ व खुश्क हो जाने तथा दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
अनाज मंडी में कार्य होगा प्रभावित
बता दें कि बरसात होती है तो अनाज मंडी में कार्य काफी प्रभावित हो सकता है क्योंकि इस वक्त हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में गेहूं का ढेर लगा हुआ है. कारण यह है कि इस वक्त उठान प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है. खरीद एजेंसियों का कहना है कि उनके पास अभी पर्याप्त वाहन नहीं है जिस वजह से उठान नहीं हो पा रहा है. अगर बारिश होती है तो काफी नुकसान हो सकता है. दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उठान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!