बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद भी बंपर पैदावार, गेहूं की इन 3 नई किस्मों ने किया कमाल

करनाल | भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र (करनाल) की ओर से इस बार गेहूं की तीन नई रिलीज किस्मों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बंपर पैदावार दी है. खास बात यह रही है कि तीनों नई किस्मों में किसी तरह के रोग की शिकायत सामने नहीं आई है. नई तीनों किस्मों ने प्रति एकड़ 30 क्विंटल तक की पैदावार दी है. पैदावार अधिक देने के साथ नई किस्में पीला रतुआ और फफूंदी रोग से लड़ने में सक्षम रही है. इससे किसानों का कीटनाशकों दवाओं पर होने वाला खर्च भी बचा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

FotoJet 97 compressed

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान की ओर से इस बार गेहूं की 6 नई किस्में रिलीज की गई थी. इनमें WBW- 327, 332, 370, 371, 372 और 316 शामिल हैं. संस्थान की ओर से WBW- 370, 371, 372 का बीज 5 kg और 10 kg के पैकेट में किसानों को बिजाई के लिए उपलब्ध कराया गया था. संस्थान ने खुद भी इन किस्मों के गेहूं को अपने फार्म पर प्रशिक्षण के लिए उगाया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

संस्थान निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से रिलीज की गई गेहूं की तीन नई वैरायटी ने 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक की पैदावार दी है जबकि इस बार बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि का कहर भी झेलना पड़ा था. इन तीनों किस्मों में किसी तरह की कोई बीमारी नहीं आई. इन किस्मों को रोगों से लड़ने के लिए तैयार किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी मांग के अनुसार, बीज उपलब्ध कराया गया था. तीनों नई किस्मों ने बंपर पैदावार देकर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया है. अच्छी पैदावार होने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit