हरियाणा में खत्म होंगे पारिवारिक जमीनों में बंटवारे को लेकर झगड़े, जल्द नया कानून लाएगी सरकार

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार जमीनी विवाद को लेकर होने वाले पारिवारिक झगड़ों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में पारिवारिक जमीनों के बंटवारे के झगड़े के निपटारे हेतु जल्द ही नया कानून लेकर आएगी ताकि सालों तक अदालतों में इस तरह के मामले लंबित न रहें.

ADVOCATE VAKIL COURT JUDGE

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अभी भी 100 से अधिक गांव ऐसे हैं, जिनकी चकबंदी नहीं हुई है. इसके लिए भी एक योजना बनाई जा रही है, जिसमें वैज्ञानिक तरीके से इन गांवों में चकबंदी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा का औद्योगिक व आर्थिक रूप से एक समान विकास करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

आर्थिक राजधानी के रूप में विकसित होगा पंचकूला

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का पंचकूला जिला एक सेंट्रल लोकेशन पर मौजूद हैं और चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बहुत अधिक फायदा भी मिल रहा है. यहां पर विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने ईडीसी/ एडीसी की दरों में कटौती की है ताकि डेवलपर आकर्षित हो सकें. इसका फायदा भी हमें मिल रहा है और डेवलपर यहां निवेश कर रहे हैं. जल्द ही, पंचकूला भी एक आर्थिक राजधानी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन

मनोहर लाल ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ई- अधिगम योजना के तहत, स्कूली बच्चों को टेबलेट वितरित किए गए हैं. संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं. हर 20 km के दायरे में एक कालेज स्थापित किया गया है. कई जगहों से कालेज खोलने की मांग आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

ऐसे में हम दोबारा से मैपिंग करवाएंगे और यदि इस पैरामीटर को 20 km से कम करना पड़ा तो हम स्टूडेंट्स की भलाई के लिए यह कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. बच्चों खासकर छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से गंभीर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit