करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी स्थित राइस मिल की इमारत तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक गिरने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने मृतकों के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने की बात कही है.
करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी में शिव शक्ति राइस मिल की इमारत गिरने से हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है, जिसमें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी भी शामिल है जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया को बताया कि घटना तड़के 3.30 से 4.00 बजे के बीच की है. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया. 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है जबकि 4 लोगों की मौत हो गई.
हादसे के वक्त कुछ मजदूरों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, जिससे घायलों को समय रहते बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जिला प्रशासन की पूरी टीम ने समय पर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया.
7 घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू चला
5 घंटे से ज्यादा समय तक मलबे में दबे मजदूरों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू किया. दूसरी ओर प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तीन मंजिला इमारत की सभी मंजिलों में कुल मिलाकर 24 कमरे थे, 8 कमरे थे, इमारत की संरचना असुरक्षित थी, जिसके कारण यह ढह गई. तीन मंजिला इमारत में 157 मजदूर रहते थे, जिसमें कुछ मजदूर काम पर गए हुए थे. वहीं, कुछ मजदूरों ने इमारत गिरने के दौरान खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!