पलवल में बघोला के पास बनेगा अंडरपास, 20 गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच होगी आसान

पलवल | हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे पर बघोला के पास अंडरपास बनाया जाएगा. अंडरपास से लगभग 20 गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी. नेशनल हाईवे पर हादसों से राहत मिलेगी और बघोला के लोगों को सड़क पार करने में कोई परेशानी नहीं होगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसे मंजूरी दे दी है. उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. मई में अंडरपास बनाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, एनएचएआई के कई अवैध कट भी बंद होंगे. केएमपी इंटरचेंज पर खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

underpass

बघौला से जनौली जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट बना हुआ है. इससे कई हादसे हो चुके हैं. बघौला और जनौली के लोगों ने भी अवैध कटों को बंद करने और अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. एनएचएआई ने बघौला में जनौली मार्ग पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस अंडरपास से जनौली और देवली का रास्ता सुगम हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

मई से शुरू होगा अंडरपास बनाने का काम

बहरौला के पास पुलिस लाइन, मित्रौल, मुंडकटी कट को भी बंद करने की बात कही गई है. एनएचएआई को इन कटों के स्थान पर अंडरपास बनाने की अनुमति देने को कहा गया है. उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी उप प्रबंधक मोहक कुमार को मई माह में बघौला अंडरपास बनाने का कार्य शुरू करने को कहा गया है.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

अब 4 किमी तक वाहनों की ऐसी है स्थिति

अभी कुछ अवैध कटों के बंद होने से जनौली व देवली औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले वाहनों को आल्हापुर फ्लाईओवर से करीब चार किलोमीटर तक रॉन्ग साइड जाना पड़ रहा है. बघौला कट को बंद कर अंडरपास बनाने से उम्मीद है कि नेशनल हाइवे के सभी अवैध कट बंद होंगे और जिले की सीमा में अंडरपास बनेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit