हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानिए आवेदन का प्रोसेस

चंडीगढ़ । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), हरियाणा ने कुल 671 मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर-कम-कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सी एच ओ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस 31 दिसंबर 2020 से आरंभ हो चुकी है. एनएचएम हरियाणा ने 28 दिसंबर 2020 को इन भर्तियों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया था.

Job

अलग-अलग जिलों में है अलग-अलग रिक्तियां

इन पदों के लिए हरियाणा के अलग-अलग जिलों के लिए रिक्तियों की संख्या भी अलग-अलग हैं. सबसे अधिक रिक्तियां हरियाणा के झज्जर, हिसार, सोनीपत और जींद जिले में है. झज्जर में 70, हिसार में 81, सोनीपत में 83, जींद में 90 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट nrhmharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

मुख्य तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई आरंभ होने की तारीख : 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख : 31 जनवरी 2021
लिखित परीक्षा की तारीख : 15 फरवरी से 17 फरवरी 2021
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग की तारीख : 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) या बीएएमएस होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा एनएचएम की ऑफिशल वेबसाइट nrhmharyana.gov.in पर जाना होगा और वहां जाकर ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस को पूरा करना होगा.

यह होगी चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन केवल और केवल मेरिट लिस्ट के बेस पर किया जाएगा.
नोट : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit