अंबाला । अंबाला के रणजीत नगर मे 19 वर्षीय छात्र अयान जयसवाल की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया. इस मामले में सीआईए-1 ने मोहडा के 24 वर्षीय कंवर सिंह रंधावा को गिरफ्तार कर लिया है.
फोन डिटेल से पुलिस ने पकड़ा मुजरिम को
पुलिस की जानकारी से पता चला है कि कवर रंधावा ने पिता मिलाप सिंह की लाइसेंस रिवाल्वर से इस हत्या को अंजाम दिया था. बता दे कि कवर रंधावा ने वारदात के वक्त 2 गोलियां चलाई. एक गोली सिर के पीछे मारी गई थी, जो माथे से आर पार हो गई. दूसरी गोली कनपटी पर मारी गई थी. वह गोली सिर में धंसी रह गई. अयान के फोन पर आए, आखरी कॉल ने हत्या का राज खोला.
कँवर रंधावा ने अयान को फोन कर सुनसान जगह पर बुलाया और गोली मारकर वहां से फरार हो गया. उसने वह रिवाल्वर जाकर उसी स्थान पर वापस रख दी. पुलिस ने अयान के फोन की डिटेल निकाली और शक के आधार पर रंधावा के घर की लोकेशन निकालनी शुरू कर दी. पुलिस ने उसके ताया ज्ञान सिंह से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि वह करीब रात 4:00 बजे घर लौटा.
जानिए मर्डर की असली वजह क्या है
इस पूरे मर्डर की वजह गर्लफ्रेंड विवाद बताया जा रहा है. जरासल कवर रंधावा को शक था, कि वह लड़की को चाहता है, वह अयान से बात करती थी. बता देगी कवर एसए जैन कॉलेज में बी.ए सेकेंड इयर का छात्र है और लड़की भी इसी कॉलेज में पढ़ती है. अयान एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में बारहवीं तक पढ़ा है उस समय से उसकी उस लड़की से दोस्ती थी. पिछले दिनों इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रंधावा अयान को लेकर लड़की के घर पहुंच गया था.
आपकी वजह से रंधावा अयान से रंजिश पाले बैठा था. इसके चलते ही उसने अयान को मार दिया.बता दे कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में रिमांड पर लिया जाएगा. मेडिकल बोर्ड ने बुधवार को अयान के शव का पोस्टमार्टम किया था. अयान के पिता संजीव जायसवाल का पान बीड़ी का काम है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!