गर्मियों से बचने के लिए Amazon पर मिल रहे यह शानदार गैजेट्स, अभी करें ऑर्डर

गैजेट डेस्क | देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. कई जगहों पर तो हीटवेव भी चलने लगी है. इसे कई स्थानों पर लू भी कहा जाता है. आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप गर्मी से राहत पा सकते हैं.

fan

बता दें कि इन गैजेट्स में पोर्टेबल मिनी मास्क विथ कूलिंग फैन, USB डेस्क फैन, सोलर कैप विथ फैन, मिनी USB फैन आदि शामिल है. आप इन सभी गजट को आसानी से ई- कॉमर्स वेबसाइट और लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इन गैजेट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इनका इस्तेमाल करके आप गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

गर्मियों से छुटकारा पाने के लिए अभी आर्डर करें यह गैजेट्स

पोर्टेबल मिनी मास्क विथ कूलिंग फैन: देश में इन दिनों फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है परंतु गर्मी में मास्क लगाना भी काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में आप कूलिंग फैन के साथ आने वाले पोर्टेबल मिनी मास्क को ले सकते हैं. यह मास्क आपको गर्मी के साथ- साथ कोरोना से भी बचाएगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

हियांजू वियरेवल नैकबैंड फैन: Hianjoo की ओर से आने वाला यह वियरेवल नैकबैंड फैन अमेजन पर उपलब्ध है. आप इसे महज 699 रूपये में ऑर्डर कर सकते हैं. यह फैन 3 स्पीड एडजस्टेबल मोड के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो मैक्सिमम 12 घंटे तक का बैकअप देती है.

सोलर कैप विथ फैन: सोलर कैप विथ फैन को यूज करने के लिए चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती, कैप में लगा हुआ छोटा सा सोलर पैनल जैसे ही सूरज की रोशनी में आता है यह अपने आप ऑन हो जाता है. इसका इस्तेमाल करके आप गर्मी से बच सकते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 1499 रुपए है. आप इसे आसानी से कैप में अटैच कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

मिनी USB फैन: गर्मी से राहत पाने के लिए आप मिनी यूएसबी फैन भी ले सकते हैं यह साइज में काफी छोटा होता है, जिसे आप जेब में डाल कर आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं. साइज में छोटा होने की वजह से इसमें कोई भी खास फीचर नहीं दिया गया है. इसे आप यूएसबी से कनेक्ट करके ही चला सकते हैं. अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 149 रूपये है, आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit