चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 9वीं- 11वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने स्कूल के लिए छात्रों के परीक्षा अंक ऑनलाइन अपलोड करना जरूरी कर दिया है जिन छात्रों के अंक अपलोड नहीं होंगे उन्हें 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
24 अप्रैल से अंक होंगे अपलोड
हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध राजकीय, अशासकीय विद्यालयों, गुरुकुलों, विद्यापीठों के 9वीं एवं 11वीं शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा अंक 24 अप्रैल से बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपलोड किए जाने हैं. आठ मई बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड से ऑनलाइन भरना होगा.
जल्द आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द आएगा. संभावना है कि बोर्ड द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक इस मामले में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं. ऐसे में छात्र किसी अन्य बेवसाइट पर ना जाकर विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!