हरियाणा: इन जिलों के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वैष्णो देवी और उदयपुर जाना हुआ आसान

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और हिसार के सैकड़ों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इन जिलों के सैकड़ों रेल यात्रियों को पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी. रेलवे ने उदयपुर शहर से जम्मू तवी के लिए विशेष त्योहार साप्ताहिक गरीब रथ ट्रेन चलाने की घोषणा की है जो पिछले तीन वर्षों से 28 अप्रैल से 30 जून तक बंद थी.

Indian Railway Train

इस ट्रेन के वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी फायदा मिलेगा. क्षेत्र के लोग राजस्थान के पर्यटन स्थलों के लिए सीधी ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकेंगे. गर्मी की छुट्टी के दौरान परिवार छुट्टियों की यात्रा का शेड्यूल भी बना रहे हैं ऐसे में फेस्टिवल वीकली ट्रेन से कई लोगों को फायदा होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

उत्तर भारत में इस समय लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने और धार्मिक स्थल वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए अब वैष्णो देवी तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. इन दिनों में वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों की भी भीड़ बढ़ जाती है. वहां तक ​​पहुंचने के लिए सड़क परिवहन की यात्रा काफी थकाने वाली होती है. ऐसे में ट्रेन सफर का सस्ता और आसान जरिया है.

ट्रेन का ये रहेगा टाइम टेबल

रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 04655 उदयपुर सिटी-जम्मू तवी गरीब रथ ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को उदयपुर से 14:20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को मध्य रात्रि के बाद 2:50 बजे भिवानी पहुंचेगी और 15:10 बजे भिवानी पहुंचेगी. दोपहर तीन बजे जम्मू तवी पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े -  फिर सुर्खियों में छाया हरियाणा की दंगल गर्ल का गांव, बेटों की तरह 2 बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

इसी तरह 04656 सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 5:45 बजे चलकर 16:05 बजे भिवानी और शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार होते हुए जम्मू तवी जाएगी.

टिकट की बुकिंग चार महीने पहले हुई शुरू

उदयपुर सिटी से जम्मू तवी ट्रेन के लिए चार माह पहले एडवांस टिकट बुकिंग चल रही है. स्कूलों की छुट्टियां भी होंगी. ऐसे में लोग अभी से फैमिली टूर का शेड्यूल तय कर रहे हैं. इससे रेलवे में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर एडवांस टिकट बुकिंग बढ़ गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

यात्रियों के हित में उठाया फैसला

कोरोना संक्रमण के चलते उदयपुर सिटी से जम्मू तवी के बीच चलने वाली साप्ताहिक गरीबरथ ट्रेन तीन साल से बंद पड़ी थी. इस ट्रेन सेवा के दोबारा शुरू होने से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. गरीब रथ ट्रेन पर्यटन और धार्मिक स्थलों को जोड़ती है. गर्मी के मौसम में दोनों जगहों पर हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. रेलवे के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. यात्रियों के हित में उठाया गया यह बहुत अच्छा कदम है- महाबीर, अध्यक्ष डेली रेल पैसेंजर्स एंड पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit