जल्द बाजार में लॉन्च होगी Hero की Passion Plus बाइक, यहां पढ़े फीचर

टेक डेस्क | यदि आप भी जल्द ही एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. Hero Passion Plus जल्द ही लांच होने वाली है. हाल ही में, कंपनी की तरफ से इसकी डीलर मीटिंग रखी गई थी जिसमें इस बाइक को शो किया गया. इवेंट के दौरान हीरो की अपकमिंग बाइक की तस्वीरें भी बाहर आई. इन दिनों यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

hero bike

कंपनी आने वाले समय में कम से कम 5 नई Bike लॉन्च वाली है, जिसमें पैशन प्लस का नाम भी शामिल है. आज की इस खबर में हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

इस दिन भारतीय बाजारों में लांच होगी यह बाइक

पैशन प्लस को Bs6 एमिशन नॉर्म्स के रोल आउट के बाद बंद कर दिया गया था. तभी से हीरो 110CC सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पैशन प्रो बैच रहा है. पैशन प्लस स्लोपर इंजन को भी वापस लाएगी. जिसमें 97.2CC एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 8 बीएचपी की पावर और 8 NM की पीक टॉर्क जनरेट करती हैं. वहीं इस बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक का डिजाइन काफी जाना पहचाना लग रहा है.

ये होंगे फीचर्स

2023 पैशन प्लस को एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलेगा और यह हाल ही में पेश किए गए OBD- 2 और BS6 चरण 2 मानदंडों का पालन करेगा. बाइक में ब्लैक कलर के एलॉय व्हील मिलते हैं. वहीं, सामने की ओर टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन से लेस है.

कंपनी की तरफ से अभी तक इस बाइक की ऑफिशल लॉन्च के बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक जुलाई महीने तक लांच की जा सकती है. इस बाइक की कीमत भी 75,000 रूपये के आसपास हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit