रेवाड़ी, Rewari News | हरियाणा के रेवाड़ी जिले की जनता को नए बस स्टैंड की सौगात मिलने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. बता दें कि रेवाड़ी का नया बस स्टैंड शहर से बाहर बाईपास पर बनना है. शहर से बाहर बस स्टैंड स्थानांतरित करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर साल 2011 में लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इस जमीन से बिजली की लाइन शिफ्ट करने का काम जोरों से चल रहा है जिससे उम्मीद जगी है कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है.
देरी की ये है वजह
बता दें कि बस स्टैंड के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा. हालांकि, कॉर्नर की जमीन के एक टुकड़े को छोड़कर सभी मामलों का निपटारा हो चुका है. इसके बाद, डिपो की ओर से बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फाइल विभाग के मुख्यालय को भेजी हुई है लेकिन अभी तक यह फाइल मुख्यालय में ही अटकी पड़ी है.
जल्द शुरू होगा निर्माण
शहर से बाहर बाईपास पर नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होना है, जिसको लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. निदेशालय द्वारा बस स्टैंड के निर्माण को लेकर चीफ आर्किटेक्ट को फाइल भेजी गई हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे- रविश हुडू, महाप्रबंधक, रेवाड़ी डिपो
जर्जर हालत में पुराना बस स्टैंड
रेवाड़ी का मौजूदा बस स्टैंड साल 1973 में बना था लेकिन लगातार उपेक्षाओं का शिकार होने के चलते आज जर्जर हालत में पहुंच चुका है. बरसात के समय छत टपकने लगती है और प्लास्टर भी गिरता है. ऐसे में हादसा होने की आंशका बनी रहती है. वहीं, शहर में होने के चलते भीड़भाड़ भी होने लगी है जिससे बसों को बस स्टैंड तक आवागमन करने में ज्यादा समय लगता है. ऐसे में नया बस स्टैंड बनने से ही लोगों को राहत पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!