हरियाणा: ग्रुप सी की नौकरियों के लिए सरकार ने बदली शैक्षिक योग्यता, अब 12वीं पास होना अनिवार्य

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी की नौकरियों में भर्ती होने के लिए अब युवाओं के पास 12वीं कक्षा की योग्यता होना अनिवार्य होगा. प्रदेश सरकार ने उन सभी विभागों को सेवा नियमों में चेंज करने को कहा है जहां तृतीय श्रेणी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं है. सरकार की तरफ से ग्रुप सी की नौकरियों के लिए शैक्षणिक योग्यता बदलने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

College Girls

ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर की गई थी 10वीं

सरकार के स्तर पर पहले ही सभी विभागों में ग्रुप सी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कर दीं गई है. मानव संसाधन विभाग ने सेवा नियमों में बदलाव को लेकर आदेश दे दिए हैं. इससे पहले ग्रुप डी की नौकरियों के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर 10वीं की जा चुकी है. हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की सभी भर्तियां सीईटी से होंगी इसीलिए सभी डिपार्टमेंट में समान प्रकृति के सेवा नियम लागू किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा विज्ञापित 5/ 2019 की भर्ती में दोनों मेरिट सूची में आए क्लर्को को वरिष्ठता का लाभ प्राप्त होगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने लिखित आदेशों में साफ कर दिया है कि पहली मेरिट सूची में शामिल उन सभी क्लर्कों को वरिष्ठता का लाभ प्राप्त होगा जो दूसरी सूची में भी शामिल हैं. संशोधित रिजल्ट के बाद चाहे उनकी नियुक्ति नए विभाग में हुई हो या पुराने विभाग में हुई हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit