हरियाणा के 4 जिलों को मिलेगा गरीब रथ ट्रेन शुरू होने का फायदा, जम्मू कश्मीर और राजस्थान घूमना होगा आसान

भिवानी | गर्मियों की छुट्टियों में राजस्थान और जम्मू- कश्मीर के धार्मिक स्थलों जैसे उदयपुर, वैष्णोदेवी आदि जगहों पर भ्रमण करने के इच्छुक लोगों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. भारतीय रेलवे ने पिछले तीन साल से बंद पड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से हरी झंडी दिखा दी है. इस ट्रेन के शुरू होने का सीधा फायदा हरियाणा के चार जिलों की जनता को मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

garib rath train rail

रेलवे ने फैसला लिया है कि उदयपुर सिटी से जम्मू तवी तक जाने वाली स्पेशल फेस्टिवल साप्ताहिक गरीब रथ ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक संचालित रहेगी. इससे हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और रेवाड़ी जिले के लोगों को माता वैष्णोदेवी जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी.

यह रहेगा शेड्यूल

  • ट्रेन नंबर (04655) उदयपुर सिटी- जम्मू तवी गरीब रथ ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 14:20 बजे उदयपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 2:50 बजे भिवानी पहुंचेगी. दोपहर बाद 15:10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.
  • इसी तरह ट्रेन नंबर (04656) सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर 16:05 बजे भिवानी पहुंचेगी. शुक्रवार सुबह 7:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
  • ट्रेन उदयपुर सिटी से अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार से होते हुए जम्मू तवी तक आवागमन करेगी.
यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

4 महीने से एडवांस बुकिंग

उदयपुर सिटी से जम्मूतवी ट्रेन के लिए चार महीने से एडवांस बुकिंग चल रही है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ट्रेन की शुरुआत होने पर राजस्थान और जम्मू कश्मीर घूमने जाने वाले लोगों को कितनी राहत पहुंची है. लोग ट्रेन में सफर करने को लेकर बेताब है और एडवांस टिकट बुकिंग के लिए प्रयास कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit