फैक्ट चेक: क्या CBI समन के बाद हुई सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी, यहां पढ़ें क्या है सच्चाई

नई दिल्ली | एक वेबसाइट पर पुलवामा आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद सुर्खियों में छाए जम्मू- कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने पुलवामा हमले और भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा था. ऐसे में जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी की खबरों में कितनी सच्चाई है…

STAYPAL MALIK

पहले किसान आंदोलन और फिर अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े करने वाले सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक वेबसाइट पर दिए गए इंटरव्यू में पुलवामा हमले के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि अगर जवानों को एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलती तो उनकी जान बच सकती थी. उनके इस बयान के बाद हिंदुस्तान की राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी से जवाब मांग रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

CBI ने भेजा नोटिस

इसी बीच खबर सामने आती हैं कि जम्मू कश्मीर में किसी घोटाले पर पूछताछ करने को लेकर सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी किया है. हालांकि, खुद मलिक ने बताया कि सीबीआई द्वारा उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया है बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है.

खुद गिरफ्तार हुए हैं मलिक: पुलिस

आज पिछले दो तीन घंटे से सोशल मीडिया पर ख़बरें चल रही है कि सीबीआई द्वारा नोटिस देने के बाद सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन ये खबरें सच्चाई के बिल्कुल विपरीत है. लल्लनटॉप में छपी खबर के मुताबिक, सत्यपाल मलिक ने खुद गिरफ्तारी दी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस वजह से दी है गिरफ्तारी

सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उन्होंने खुद गिरफ्तारी दी है. आज पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान से खाप प्रतिनिधि अपना समर्थन देने मेरे घर आए थे. ऐसे में आदमी ज्यादा और जगह कम रह गई तो उन्होंने घर के बाहर उनके बैठने व खाने के लिए टेंट लगवा दिया. इसके बाद, पुलिस आकर रोक- टोक करते हुए आपत्ति जताने लगी तो उन्होंने विरोध जताते हुए अपनी गिरफ्तारी दे दी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

खुद पहुंचे थे थाने: पुलिस

डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को ना तो हिरासत में लिया गया और ना ही गिरफ्तार किया गया है. वो खुद थाने आए हैं और अपनी मर्जी से गिरफ्तारी दी है. घर के बाहर टेंट लगाने से जुड़ा कोई मामला है जिसको लेकर पूर्व गवर्नर ने नाराजगी जताते हुए गिरफ्तारी दी है. जल्द ही, पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit